नौवीं क्लास की छात्रा हो गई गर्भवती, तो ग्रामीणों ने लिया इंटर के छात्र को पकड़कर मंदिर में करा दी शादी
बरबीघा (शेखपुरा), संवाद सहयोगी। नाबालिग लड़की जब सात महीने की गर्भवती हो गई, तो परिवार को
इस बात का पता चला। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने लड़की से पूछताछ शुरू की
तो पता चला कि उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता भी नाबालिग ही है। धीरे-धीरे
इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और फिर ग्रामीणों ने मिलकर बड़ा फैसला ले लिया।
शुक्रवार को शेखपुरा जिले के एक गांव का ये मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। प्रेम प्रसंग
में पड़ोस के ही किशोर के द्वारा सात माह की गर्भवती हुई किशोरी की कहानी जब
गांव वालों को पता चली, तो मामले ने तूल पकड़ लिया। किशोर को गांव से निकालने एवं मारपीट कर पुलिस के हवाले कर देने की भी चर्चा होने लगी