Amitabh Bachan
Bollywood news

Amitabh Bachan : अमिताभ बच्चन को लेकर अभी अभी बड़ी खबर सभी Fans के लिए मातम

Amitabh Bachan : अमिताभ बच्चन को लेकर अभी अभी बड़ी खबर सभी Fans के लिए मातम

Amitabh Bachan

अभी-अभी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर एक बुरी खबर निकल कर आ रही है अमिताभ बच्चन की हालत गंभीर है जिसके चलते अस्पताल में तत्कालीन रूप से आराम की सलाह दी गई है क्या है पूरी खबर इस आर्टिकल में बताएंगे तो आप लोग भी अमिताभ बच्चन या 19 का फ्रेंड है तो आप सभी के लिए यह खबर जाना बेहद जरूरी है।

Amitabh Bachan

वर्तमान में कौन बनेगा करोड़पति का शूटिंग जोरों शोरों से चल रहा है जिसका होस्ट अमिताभ बच्चन के द्वारा किया जाता है इस वर्ष भी कौन बनेगा करोड़पति चल रहा है इसी बीच जूतों में लगी कील के चलते पैर का नस कट गया है जिसके चलते बहुत ज्यादा blod गिरने लगा तत्कालिक रूप से अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है Amitabh Bachan

यह भी पढ़ें :- यहाँ देखें कैसी हालात है अमिताभ बच्चन का ये

पैर की नस काटने के कारण आराम की सलाह

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था। इस साल 80 वर्ष के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं।घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी। जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं।’’

इसी तरह से और खबरों के लिए whatsapp group ज्वाइन करें

आराम की सलाह

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा, ‘‘चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा!! कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है….’’

Amitabh Bachan

ध्यान दें यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है और बताई गई है इसलिए यह वेबसाइट fastjagran.com किसी भी प्रकार के जिम्मेवार नहीं होगी ।