Biology Vvi objective Biology Objective Question Answer 10th बिहार बोर्ड परीक्षा समिति पटना।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Biology Vvi Objective Question Answer 10th बिहार बोर्ड परीक्षा समिति पटना। Biology Vvi objective

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Biology Vvi Objective Question Answer

1. स्पर्मेटिड से शुक्राणु बनने को कहते हैं

(A) शुक्राणु जनन (B) स्पर्मिओजेनेसिस

(C) स्पर्मियेशन

(D) सभी

2. गैमीट निर्माण को कहते हैं

(A) गैमीटोजेनेसिस (B) सायटोकायनेसिस

(C) स्पोरोजेनेसिस

(D) इनमें से कोई नहीं

3. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है?

(A) मनुष्य में (B) बंदर में

4. सर्टोली कोशिकाएँ पायी जाती हैं

(A) वृषण में (B) गर्भावाच में

(C) चिपेजी में (D) इन सभी में (C) अंडाशय में (D) यकृत में

5. मनुष्य (पुरुष) में गुणसूत्रों की संख्या है।

(20214) (A) 44 + XX (B) 44 + XY (C) 46 + Xy (D) 46 + XX

6.  स्तनधारियों में वृषण वृषणकोषों में उतरते हैं

(A) शुक्राणुजनन के लिए

(B) निषेचन के लिए

(C) जनन अंगों के विकास के लिए (D) विसरल अंगों के विकास के लिए Biology Vvi objective

नीचे दिए गए आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें।

7. सटॉली कोशिका किस पिट्यूटरी हार्मोन द्वारा नियंत्रित होता है?

(B) FSH

(A) LH

(C) GH (D) प्रोलेक्टिन Biology Vvi objective

8. मानव के सेमीनल प्लाज्मा में प्रचूर रूप में पाया जाता है

(A) फ्रक्टोज व कैल्सियम परन्तु इंजाइम नहीं

(B) ग्लुकोज व कुछ इंजाइम परंतु कैल्सियम नहीं (C) फुक्टोज व कुछ इंजाइम परंतु

कैल्सियम अल्प मात्रा में (D) फ्रक्टोज, कैल्सियम व कुछ इंजाइम

9. शुक्राणु का सर्टोली कोशिका से विमुक्त होकर Seminiferous tubule की गुहा में आने की क्रिया कहते हैं

(A.) स्पर्मिओजेनेसिस

(B) स्पर्मेटोजेनेसिस

(C) स्पर्मियेसन (D) कोई नहीं

10. प्रोस्टाग्लैंडीन  की उपस्थिति Forensic जाँच में क्या प्रदर्शित हैं।

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) लिपिड

(D) असंतृप्त

11. Seminal vesicle के सवण द्वारा Fructose करता है?

(A) सिफिलिस (B) AIDS

(D) Hepatitis

(C) बलात्कार

12. किस स्रावण में फुक्टोज, कैल्सियम एवं enzymes सबसे अधिक पाया जाता है ?

(A) नर सहायक ग्रंथि (C) अग्न्याशय

(B) यकृत (D) लार ग्रंथि

13. नर में Andropause किसके समतुल्य है ?

(A) Androgen binding protein (B) Female menopause

(C) प्रोस्टाग्लाडिन (D) एंड्रोजन

नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। Biology Vvi objective

14. प्रोस्टेट कैंसर के लिए प्रयुक्त प्रतीक इंजाइम क्लीनिकल जाँच के कौन-सा है ?

(A) एमाइलेज (B) क्षारीय फास्फेटेज

(C) T= GT pase (D) अम्लीय फास्फेटेज

15 Cryptorchidism की अवस्था में वृषण होता है

(A) आपरेशन द्वारा बाहर निकाल दिया

(B)भ्रूण में वृषण विकसित नहीं हो पाता है

(C) शुक्राणु उत्पन्न होने से वृषण असमर्थ (D) वृषण scrotum में जाने में असमर्थ

16. मनुष्य में किस cord 500 से जुड़ा होता है?

(A) Gubernaculum

(B) Ligament (C) Spermatic cord

(D) Spemann Biology Vvi objective

17 भ्रूण विज्ञान के जनक कौन है ?

(A) Hippocrates (B) Pander

(C) अरस्तू

(D) Spemann

इसे भी पढ़ें।

18. मनुष्य में शुक्रनलिका किससे निकलता है?

(A) cauda epididymis (B) caput epididymis

(C) corpora cavernosa

(D) glomus major

19.  द्वारा वृषण मनुष्य में शुक्राणु का संग्रहण एवं पोषणकिसमे होता है?

(A) कृष्ण

(B) vasa efferentia (C) एपिडिडाइमिस

(D) spermatic cord

20. वृषण में हार्मोन स्रावित कोशिका है

(A) spermatogonia (B) spermatocyte

(C) sustentacular cell

(D) leydig cells

21 परिवार नियोजन के लिए vas deferens को काटकर बाँधने की विधि को कहते है

(A) Tubectomy (B) Ovarectomy               (C) Vasectomy (D) Castractomy.

23. निम्नलिखित में कौन-सा प्राथमिक जनन मानव वीर्य (semen) का pH है

(A) 4.5-5.5 (B) 6.5-6 अंग है ?

(A) scrotum

(B) penis

(C) वृषण

(D) प्रोस्टेट Biology Vvi objective

24. नर में क्या नहीं होता है ?

(A) Bulbourethral gland

(B) Bertholin’s gland

(C) Prostate

(D) Cowper’s gland

25. गर्भाशय किससे संबंधित है? 

(A) नर जननतंत्र से

(B) मादा/स्त्री जननतंत्र से (C) पादप जननतंत्र से

(D) इन सभी से

सामाजिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव के लिए यहां क्लिक करें।

26. 400 शुक्राणु निर्माण में कितने द्वितीयक शुक्राणु कोशिका की आवश्यकता होगी ?

(A) 100

(B) 200 (D) 400

(C) 40 27

27. मानव अंड लगभग योकरहित होता है, इसे कहते हैं

(A) Microlecithal

(B) Alecithal

(C) Macrolecithal (D) Merolecithal

28. किसी Telolecithal egg में yolk पाया जाता है

(A) दोनों सिरे पर

(B) एक सिरे पर

(C) मध्य में

(D) पूरे egg के कोशिकाद्रव्य में

29. शुक्राणु का अक्षीय तंतु किससे बनता है ?

(A) Proximal centriole

(B) Distal centriole

(C) माइटोकोड़िय (D) केंद्रक

30. शुक्राणुजनन किसके द्वारा Promote होता है ?

(A) FSH

(B) MSH

(C) ACTH (D) hcG

31. अंडा के कोशिकाद्रव्य में क्या नहीं होता है ?

(A) राइबोसोम (B) माइटोकोद्रिय (C) गॉल्जीनिकाद

(D) सेंट्रोसोम

32. Spermatids का स्वतरण Spermatozoa में किस विधि द्वारा होता है ?

(A) Spermiation

(B) Spermatogenesis

(C) Spermiogenesis

(D) Spermatosis

33. Egg के Cortex में मौजूद Cortical granules में पाया जाता है, मुख्यतः

(A) लिपिड

(B) प्रोटीन

(C) ग्लाइकोजन

(D) म्यूकोपौलिसैकेराइड्स

34. Fertilizin एक ग्लाइकोप्रोटीन है, जो पच जाता है

(A) egg पर

(B) शुक्राणु पर

(C) गर्भाशय की दीवाल पर

(D) शुक्राशय की दीवाल पर

35. किसी निषेचन के समय शुक्राणु का पूँछ

(A) अंडाणु के अंदर प्रवेश कर जाता है

(B) अंडाणु के बाहर ही रह जाता है। (C) अंडा के प्लाज्माझिल्ली तक पहुँचता है

(D)अंडा के कोशिकाद्रव्य तक पहुँचता है

36. किससे विकसित शुक्राणु को पोषण मिलता है ?

(A) Interstitial cells

(B) spermatogonia

(C) spermatocytes

(D) sertoli cell Biology Vvi objective

37. एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है :

(A) 4000

(C) 40

(B) 400 (D) 365

10th एग्जामिनेशन बोर्ड 2023 तैयारी करने के लिए हमारे Whatsapp group से जोड़ ने के लिए यहां क्लिक करें

 

38. किसी स्त्री में मासिक चक्र का बंद होना कहलाता है

(A) मिनार्च

(B) मिनोपॉज

(C) अंडोत्करण (D) लैक्टेशन

39. अण्डोत्सर्ज व कार्यस ल्यूटियम के विकास के लिए उत्तरदायी हार्मोन है

(A) FSH (B) LH

40. (C) LTH (D) ICSH मासिक चक्र की अवस्था जो 7-8 दिनों पर समाप्त होती है, कहलाती है

(A) रजोधर्म

(B) लूटियल प्रावस्था

(C) अण्डोत्सर्ग प्रावस्था (D) पुटिकीय प्रावस्था

41. मादा (औरत) में निषेचित अंडे का प्रतिस्थापन गर्भाशय में कब होता है ?

(A) निषेचन के दो महीने के बाद

(B) निषेचन के एक महीने के बाद

(C) निषेचन के तीन सप्ताह बाद (D) निषेचन के सात दिन बाद

42. अंडे के गैस्ट्रला अवस्था में endodern कोशिका को यदि हटा दिया जाय तो नये जीव में क्या नहीं बनेगा

(A) आँख (B) हृदय

(C) आँख एवं मस्तिष्क

(D) आंतरिक अंग

43. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है?

(A) अण्डाणु (B) शुक्राणु

नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पर है।

44. स्तनधारी के भ्रूण में, होता है

(A) 50% Maternal एवं 50% Foe

(B) 100% Foetal

(C) 100% Maternal

(D) 75% Maternal एवं 25% Foetal

45. Implantation से पहले भ्रूण को पोषण मिलता है

(A) Ovary से (B) अंडवाहिनी से

(C) गर्भाशय के स्रवण से (D) अपने ही yolk से

46. हीमोकोरियल प्लासेंटा पाया जाता है

(A) बाबाक में

(B) कुत्तों में

(D) मनुष्य मे

47. किसके भ्रूण में परजीवी की तरह पोषण होता है?

(A) पक्षी में

(B) उभयचर में

(C) सरीसृप में (D) स्तनधारी में

48. Implantation के बाद Parturition होता है, इसका तात्पर्य है

(A) भ्रूण का अलग होना (B) भ्रूण का विकास

(C) जन्म की क्रिया (D) गर्भाशय का सिकुड़न

 

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।