ICC T20 WORLD CUP IND vs ZIM: मेलबर्न में सूर्या का कोहराम, तूफानी पारी से बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 ICC T20 WORLD CUP   IND vs ZIM: मेलबर्न में सूर्या का कोहराम, तूफानी पारी से बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

ICC T20 WORLD CUP IND vs ZIM

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ICC T20 वर्ल्ड कप में भारत सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए आगे की ओर बढ़ रहे हैं और आज का दिन सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अपने तंवर तोड़ बैटिंग से रनों की बौछार लगा दी उन्होंने 25 गेंद में 61 रन की दावत और पारी खेलते हुए इंडिया के बिगड़े हुए हालातों को संभाल लिया सूर्यकुमार यादव की तारीफ का कोई मोहताज नहीं रहा इतना बेहतरीन इन्होंने बल्लेबाजी की है जिंबाब्वे के खिलाफ

यह भी पढ़ें :- विराट कोहली के बर्थडे में क्या रहा खास जानने के लिए यहां क्लिक करें

T20 का यह महा मुकाबला में भारत में 186 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए जिंबाब्वे को 187 रनों की टारगेट दिया था जिसमें जिंबाब्वे ने भी ज्यादा कुछ नहीं कर सका और वह काफी कम टारगेट बनाकर ही औलाद हो गया जिसके बाद भारत एक बार फिर से विजय हासिल कर लिया जिसका मुख श्रेय सूर्या कुमार यादव को जाता है क्योंकि यह ऐसा पारी खेला जिसका जिंबाब्वे कल्पना भी नहीं कर सकता है

ICC T20 WORLD CUP IND vs ZIM

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के जिस बल्लेबाज को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह था और जिस पर सबसे ज्यादा नजरें थीं, उसने अपना जलवा दिखा ही दिया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रंग जमाते हुए सभी उम्मीदों और अनुमानों को सही साबित किया है

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में जोरदार पारी खेलकर अर्धशतक जमाने वाले सूर्या ने एक बार फिर टीम इंडिया को संभालते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ हैरतअंगेज पारी खेली और टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक ठोक दिया

ICC T20 WORLD CUP IND vs ZIM

सूर्या ने सिर्फ 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जमाते हुए भारत को 186 रन तक पहुंचाया. सूर्या ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 61 रन कूटे जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. भारत ने 14वें ओवर तक सिर्फ 101 रन बनाए थे और 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सूर्या ने अकेले दम पर भारत को इस स्थिति से बाहर निकालकर 186 रन तक पहुंचाया इतना ही नहीं, इस पारी के साथ ही सूर्या ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. सूर्या ने सिर्फ 28 पारियों में 1026 रन बना लिए हैं, जिसमें औसत 44.60 और स्ट्राइक रेट 186 का है. उनसे पहले सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने एक साल में एक हजार से ज्यादा रन बनाए

इस विश्व कप में सूर्यकुमार भारत की ओर से लगातार रन बरसा रहे हैं और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. सूर्या ने 5 पारियों में 225 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का है

क्रिकेट से किसी भी खबर को सबसे पहले जाने के लिए जुड़े रहे हैं हमारे  व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे लिंक दिया गया है

  Whatsapp group link

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।