India vs New Zealand Series: रवींद्र जडेजा का ऑप्शन और पेस बैटरी उमरान मलिक… न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से भारत को क्या मिला?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India vs New Zealand Series: रवींद्र जडेजा का ऑप्शन और पेस बैटरी उमरान मलिक… न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से भारत को क्या मिला?

India vs New Zealand

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India vs New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीती, लेकिन उसके बाद वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में शिखर धवन ने कप्तानी संभाली थी. बड़ी बात ये है कि वनडे सीरीज का सिर्फ एक ही मैच का नतीजा निकल सका.

पहला वनडे मैच ऑकलैंड में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद बाकी दो वनडे मैच शुरू तो हुए, लेकिन बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल सका और उन्हें रद्द करना पड़ा. ऐसे में न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

यह भी पढ़ें :- सहारा इंडिया में पैसे पैसे को निकलवाने के लिए यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

एक मैच होने के बावजूद इस सीरीज से टीम इंडिया को बहुत कुछ मिला हो, ऐसा कहना तो गलत ही होगा. मगर तीन मुख्य ऐसी चीजें भी रही हैं, जो टीम इंडिया को इस सीरीज से मिली हैं. इनमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का ऑप्शन, पेस बैटरी उमरान मलिक और ओपनिंग में एक ऑप्शन माना जा सकता है.

India vs New Zealand

इस सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया है. चोट के बाद वापसी कर रहे सुंदर ने तीनों मैच की दो पारियों में भारतीयों में सबसे ज्यादा 88 की औसत से 88 रन बनाए. साथ ही भारतीयों में गेंदबाजी में भी सबसे कम 4.46 के इकोनॉमी रेट से रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, पर गेंदबाजी शानदार रही. सुंदर ने सीरीज में एक फिफ्टी लगाते हुए 51 रनों की पारी भी खेली.

India vs New Zealand

ऐसे में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की इस वक्त टीम को काफी कमी खल रही है. ऐसे में जडेजा की गैरहाजिरी में वॉशिंगटन सुंदर एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं. हालांकि जडेजा की मौजूदगी में भी सुंदर को मौका दिया जाता है, तो टीम में वेरायटी भी देखने को मिल सकती है और टीम की ताकत भी बढ़ सकती है.

पेस बैटरी उमरान मलिक

इस सीरीज से ही तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने वनडे में डेब्यू भी किया है. वो इस सीरीज की तीन पारियों में सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वाले भी भारतीय गेंदबाज हैं. उमरान मलिक ने अपने ODI डेब्यू पर 10 ओवर्स में 66 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. साथ ही उन्होंने अपनी रफ्तार का जादू भी बिखेरा, एक बॉल 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. उमरान पहले ही अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं.

ओपनिंग में एक ऑप्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनर शुभमन गिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा 108 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी लगाई और दूसरे मैच में 45 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

ऐसे में जब कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी, तब गिल भी एक बेहतरीन ओपनिंग के विकल्प के तौर पर तैयार रहेंगे. हालांकि देखना होगा कि वर्ल्ड कप के लिए रोहित के साथ धवन को ओपनर चुना जाता है या केएल राहुल को. मगर इसी बीच गिल ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है.

Whatsapp group link

 

 

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।