Petrol Diesel price today : देश में आम जनता बढ़ते डीजल पेट्रोल को लेकर काफी परेशान हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है डीजल और पेट्रोल एक ऐसा चीज है जिसका रेट बढ़ने पर या सभी लोगों के जीवन पर इसका असर पड़ता है चाहे वह डीजल पेट्रोल को उपयोग करें या फिर नहीं करें लेकिन उसे भरपाई करना ही पड़ता है इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है डीजल पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो क्या है पूरी खबर आइए हम लोग विस्तार से जाने।
Petrol Diesel price today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई भी तरह की कमी नहीं देखने को मिल रही हैं हम आपके जानकारी के लिए यह बता दे कि जितने भी तेल कंपनी हैं भारत में उनमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया है अभी दिल्ली में ₹95 सात पैसे पेट्रोल बिक रहा है वही बात कर ले चेन्नई की दो यहां पर ₹102 प्रति लीटर पेट्रोल दिख रहा है तो चलिए जानते हैं और भी राज्यों की पेट्रोल और डीजल की ताजा दाम

लंबे समय से देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट्स स्थिर बने हुए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल का रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।
शहरपेट्रोल रुपये \लीटर डीजल रुपये \ लीटर दिल्ली
किसी भी योजना से जुड़ी कोई भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए whatsapp group से जुड़े।
• मुंबई
• कोलकाता
• चेन्नई
• बेंगलुरु
• हैदराबाद
• पटना
• भोपाल
• जयपुर
• लखनऊ
• तिरुवंतपुरम96.72
• 106.77
• 106.03
• 102.63
• 101.94
• 109.66
• 107.24
• 108.64
• 108.48
• 96.57
• 107.7189.62
• 94.14
• 92.76
• 94.24
• 87.89
• 97.82
• 94.04
• 96.35
• 93.72
• 89.64
• 96.52
किस कारण से पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ जाता है।
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बाद भी लंबे वक्त से भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फेरबदल नहीं किया है, जिससे लोगों को राहत है।
Diesel price lo link | Click Here |
Petrol price lo link | Click Here |
Disclaimer : यह सारी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से ली गई है इस पर हमारी वेबसाइट किसी प्रकार की कोई भी जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेती है।