RRC GROUP D EXAM 2022 Raw Marks से जाने Percentile Normalization मे कितने Marks बढ़ेगा ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRC GROUP D EXAM 2022 Raw Marks से जाने Percentile Normalization मे कितने Marks बढ़ेगा ?

RRC GROUP D
RRC GROUP D
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Group D : रेलवे ने बताया कब आएगी Answer Key, रेलवे की तरफ से ऑफिशल नोटिस जारी आंसर की इस दिन आएगा ।

RRB Group D Answer Key : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने वर्ष 2019 में ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। और 3 साल के लंबे अंतराल के बाद, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल 17 अगस्त 2022 से चरणबद्ध तरीके से यानी ग्रुप में राष्ट्र की ऐतिहासिक परीक्षा आयोजित कर रहा है। हमने इस पृष्ठ में RRB Group D Answer Key 2022 के बारे में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है जो उम्मीदवारों को उनकी उत्तर कुंजी देखने डाउनलोड करने में मदद करेंगे ।

Download Group D Answer Key 2022

जैसा की रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, और अभी भी ये परीक्षा चल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में रेलवे की ओर से फेज 4 की परीक्षाएं आयोजित करायी जा रहीं है, साथ ही फेज 5 का परीक्षा शेड्यूल रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें:- इस बीमारी में घूमने लगते हैं सर

RRB Group D : कब आएगी Answer Key 

अब बात करते हैं आपके रेलवे ग्रुप डी आंसर की के बारे में, जिसका की अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, और जैसा की सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि जैसे ही सभी चरणों की परीक्षा पूरी हो जाने के बाद आरआरबी एक या दो सप्ताह के भीतर उत्तर कुंजी जारी करेगा।. जिसे चेक करने के लिए हमने लिंक आपको इस पेज में उपलब्ध करा दी है. साथ ही अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अफवाह में ना पड़ें और सटीक और सही जानकारी के लिए दी गयी लिंक को अपने पास सेव कर लें।

RRB Group D : आंसर की के खिलाफ उठा सकेंगे आपत्ति

जैसे :- ही आपकी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी, उसमे अपने उत्तर मिलाने के बाद यदि आपको कोई अनुपयुक्त उत्तर मिलता है तो वे केवल उन उत्तरों के विरुद्ध अपनी आपत्ति ऑनलाइन मोड द्वारा भी प्रस्तुत कर सकते हैं जिनमें उन्हें संदेह है।

ALL PHASE

(Percentile Normalization सिर्फ अपनी शिफ्ट और दिन के अनुसार होगा दूसरे Phase, Shift, Day, Zone से कोई लेना देना नहीं है )

EX:-

ATTEMPT- 65 Q.

RIGHT Q. – 56 Q.

WRONG Q. – 9 Q.

RAW Marks:- 53

Your Percentile:- 70 – 75 %

Normalization Percentile:-
4 – 5 नंबर बढ़ेंगे

Whatsapp group link

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।