Solar Panel Yojana 2024 : फ्री में लगाएं अपने घर पर सोलर पैनल, बिजली का टेंशन समाप्त ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solar Panel Yojana 2024 : फ्री में लगाएं अपने घर पर सोलर पैनल, बिजली का टेंशन समाप्त ।

Solar Panel Yojana : सरकार की ओर से सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है यदि आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं और बिजली का टेंशन समाप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह जान लीजिए सोलर पैनल योजना क्या है प्रधानमंत्री कुसुम स्कीम अप्लाई पात्रता मापदंड के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया जाएगा कैसे प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेना होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे करना होगा क्योंकि बिजली और नवनी करनी है ।

 

 फ्री में लगाएं अपने घर पर सोलर पैनल, बिजली का टेंशन समाप्त ।

 

मंत्रालय के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा सोलर पैनल योजना की शुरुआत की गई है और प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य है कि किसानों को लाभ मिले इसके अलावा कुसुम योजना से दोबारा किसानों को दो प्रकार का लाभ दिया जाएगा पहले डीजल सिंचाई पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाली सिंचाई पंप का प्रयोग और दूसरा सरकार के द्वारा लगवाए गए सोलर पैनल बिजली को विभिन्न कंपनियों को बेचा जा सकता है इस आर्टिकल के अंत तक सोलर पैनल योजना का संपूर्ण जानकारी बताया जाएगा 

 

Solar Panel Yojana 2024 Apply इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

 

घर की छत पर लगाए सोलर पैनल?

Solar Panel : घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जानिए क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सोलर पैनल योजना का शुरुआत 1 फरवरी 2020 को करने का घोषणा किया गया है और इस योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर के 20 लाख से अधिक किसानों तक सोलर पैनल का लाभ पहुंचाना चाहता है फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ सरकार के द्वारा पहुंचने का प्रयास है।

 

 क्योंकि कृषि क्षेत्र में सब्सिडी का बोझ कम कर वित्तीय स्वस्थ बेहतर बनाने और अग्रसर करने सरकार प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के तहत किसानों को सब्सिडी भी देगी सब्सिडी के रूप में सोलर पंप का कुल लागत लगभग 60% रकम सरकार देगी क्योंकि सोलर पैनल योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने 2023 का बजट पारित करते हुए की है सोलर पैनल योजना का उद्देश्य की किसानों को बिजली की समस्या से खत्म किया जाए और इसके अलावा सोलर पैनल योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने में तथा उनकी आयु को दुगनी करने में भी काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

Solar Panel Yojana
Solar Panel Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोलर पैनल योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सरकार की ओर से जा रहे इस योजना का लाभ जरूर उठाएं क्योंकि दिन पर दिन महंगाई बढ़ते जा रही है और ऐसे में आम आदमी का लोकेशन पर काफी ज्यादा पैसा देखने को मिल रहा है इसलिए आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगते हैं तो आपको बिजली से इजाजत और छुटकारा मिल सकती है देश भर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सोलर उपचार सब्सिडी योजना भी चला रहे हैं।

 

Solar Panel Yojana 2024

 

Solar Panel Yojana : के तहत आप अपने घर की छत पर 3 KW (3KW Solar Panel) तक के सोलर पैनल लगाते हैं तो, ऐसे में सोलर पैनल लगाने के लिए  सरकार की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी ( Solar Rooftop Subsidy) मिलेगी और वहीं यदि आप 3KW से 10KW तक सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार की ओर से सोलर पैनल ( Solar Panel ) लगाने पर आपको 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी।

 

कम लागत वाला सोलर सिस्टम ।

 

1 सोलर इन्वर्टर = 35,000 रुपए (PWM)

2 सोलर बैटरी = 60,000 रुपए (150 Ah)

3 सोलर पैनल = 1,00,000 रुपए (Poly)

4 अतिरिक्त खर्च = 35,000 रुपए (Wiring, Stand, Etc.)

5 कुल व्यय = 2,30,000 रुपए

 

Solar Panel Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज?

 

सोलर पैनल योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है यदि आप भी सोलर पैनल योजना का आवेदन करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि सोलर पैनल योजना 2024 अप्लाई के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे तो आप इस आर्टिकल के नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को देख सकते हैं।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट की पासबुक ।

 

Solar Panel Yojana Apply 2024 इस तरह करे ।

 

सोलर पैनल के लिए आवेदन कैसे करें ? फ्री सोलर पैनल योजना 2024 आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें 

 

◆ फिर आप आसानी से सोलर पैनल के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

 

◆ सोलर पैनल अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको

 ◆ सोलर पैनल का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

◆ सबसे पहले सोलर पैनल योजना का होम पेज खोलने होगा।

◆ अब होम पेज पर अप्लाई सोलर रूफ टॉप पर क्लिक करना होगा।

 

◆ अब आप अपने राज्य का चयन करें इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज को दर्ज करें।

 

◆ अब सब्सिडी राशि सोलर पैनल लगाने के लिए 30 दिन के भीतर डिस्काउंट द्वारा हितग्राही के खाते में डाल दी जाती है।

यह भी पढ़े :-  Smart Ration Card Update : राशन में गेहूं बंद, अब होंगे राशन कार्ड धारक मालामाल ।

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।