Bihar Liquor Ban 2022: बिहार में शराबबंदी पर नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Liquor Ban 2022: बिहार में शराबबंदी पर नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान।

Bihar Liquor Ban

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Liquor Ban 2022: बिहार में शराबबंदी को लेकर कुछ न कुछ नए नए अपडेट आते रहते हैं अगर जो आप ही शराबबंदी में इंटरेस्ट रखते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक बड़े हैं और इसे समझें अच्छा लगे तो फॉलो करें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर हमेशा से ही सख्त रहे हैं। अब नीतीश सरकार ने शराब पीनेवालों को लेकर नया निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जानेवाले लोगों के घर में पोस्टर लगाकर जानकारी दी जाएगी कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई और आगे दोबार पकड़े जाने पर फिर क्या कार्रवाई होगी। शराबबंदी को और सख्ती से लागू करने को लेकर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के मद्य निषेध अधीक्षकों को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है।

पोस्टर चिपकाने गए अधिकारियों को अगर संदेह हुआ तो वह अभियुक्त की ब्रेथ एनलाइजर से जांच भी करेंगे। शराबबंदी को और सख्ती से लागू करने को लेकर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के मद्य निषेध अधीक्षकों को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Bihar Liquor Ban 2022 शराबियों के घर पर चस्पा होगा पोस्टर :

उत्पाद विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि अप्रैल में शराबबंदी संशोधन कानून लागू होने के बाद से पहली बार शराब पीते हुए पकड़े गए 50 हजार से अधिक अभियुक्तों को जुर्माना देकर छोड़ा जा चुका है। विभाग को शिकायत मिल रही थी कि इनमें कई लोग दोबारा शराब का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में मद्य निषेध अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे रिकार्ड के हिसाब से पहली बार शराब पीने के जुर्म में पकड़े गए अभियुक्तों के घर जाकर चेतावनी दें और घर के बाहर पोस्टर चिपकाएं। अगले सप्ताह से उत्पाद विभाग शराबियों के घर पोस्टर चिपकाने की कार्रवाई शुरू कर देगा। इसमें पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने की तारीख और जुर्माना की राशि का भी उल्लेख होगा। इसका मकसद शराब पीने वालों पर सामाजिक दबाव बनाना भी है, ताकि लोक-लाज के डर से वह शराब पीने का अपराध न करें।

Bihar Liquor Ban 2022 शराबी को हिदायत भी देंगे उत्पाद अधिकारी :

शराबी के घर पोस्टर चिपकाए जाने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शराबी को भविष्य में सचेत रहने की हिदायत भी देंगे। अभियुक्त के साथ उनके स्वजनों को भी शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा और कानून की जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जाने वाले अभियुक्तों को जुर्माना के साथ शपथ-पत्र भी भरवाया जाता है, जिसमें शराबी यह शपथ लेते हैं कि भविष्य में वह फिर शराब का सेवन नहीं करेंगे। ऐसे में इस पोस्टर चिपकाकर उन्हें अपने शपथ-पत्र की भी याद दिलाई जाएगी।

Bihar Liquor Ban 2022 दूसरी बार शराब पीते पकड़े गए 388 अभियुक्त :

शराबबंदी संशोधन कानून लागू होने के बाद पिछले पांच माह में 388 अभियुक्त दूसरी बार शराब पीते हुए पकड़े गए हैं। इनमें से 58 लोगों को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। अन्य अभियुक्तों का ट्रायल चल रहा है।

किसी भी तरह का कोई भी ना जाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप है जॉइन कर ले क्योंकि सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप पर हैं सारे न्यूज़ आते हैं नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर ले।

Whatsapp group join

 

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।