Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को रौंदा, मेसी भी नहीं कर पाए कमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को रौंदा, मेसी भी नहीं कर पाए कमाल

Fifa World Cup 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस वर्ष यानी कि 2022 में कतर में खेला जाएगा इसका कुल खर्च कतर ही उठाने वाला है आपके जानकारी के लिए मैं बता दूं कि इसमें काफी खर्च आने वाला है कतर की राजधानी विवाह में यह वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिसके चलते इस राजधानी का खास ख्याल रखा गया है इसके सुरक्षा में भी कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसके लिए स्पेशल फोर्स ब्रिटेन से मंगाए गए हैं

यह भी पढ़ें :- रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट हुआ जा रही यहां से देखें

अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार (22 नवंबर) को लुसेल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित कर दिया. अर्जेंटीना की ओर से कप्तान लियोनेल मेसी केवल एक ही गोल दाग पाए.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला बड़ा उलटफेट देखने को मिला है. मंगलवार (22 नवंबर) को लुसेल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित कर दिया. फुटबॉल जगत के इतिहास में सऊदी अरब की अर्जेंटीना पर यह पहली जीत है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए थे जिसमें अर्जेंटीना ने दो मैच जीते थे, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे.

अर्जेंटीना की ओर से मैच में इकलौता गोल लियोनेल मेसी ने किया. वहीं सऊदी अरब के लिए सालेह अलशेहरी और सलेम अल-दावसारी ने गोल दागे. अर्जेंटीना फिलहाल फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. वहीं सऊदी अरब की टीम 51वें नंबर पर है. ऐसे में यह एक बड़ा उलटफेर माना जाएगा.

Fifa World Cup 2022

मुकाबले का पहला गोल दसवें मिनट में ही हो गया. यह गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने पेनल्टी के जरिए किया. दरअसल सऊदी अरब के प्लेयर अब्दुल्लाहमिद ने अर्जेंटीनी प्लेयर को रोकने का प्रयास किया जिस कारण वह सऊदी अरब के बॉक्स में गिर गया. फिर रेफरी ने वीएआर चेक के जरिए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी. मेसी ने पेनल्टी को कनवर्ट करने में कोई गलती नहीं की.

इसके अलावा भी पहले हाफ में अर्जेंटीना ने कुछ गोल दागे , लेकिन आधिकारिक रूप से इसे गोल नहीं हो पाया. फिर लोटारो मार्टिनेज ने भी एक और गोल कर दिया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया क्योंकि वीएआर ने इसे ऑफसाइड करार दिया था. इसके अलावा पहले ही हाफ में मेसी का गोल भी ऑफसाइड हो गया था.

दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने की वापसी

दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने कमाल की वापसी की. नतीजन उसने मैच के 48वें मिनट में मैच का पहला गोल किया. सऊदी अरब के लिए सालेह अलशेहरी ने गोल दागा. फिर 54वें मिनट में सलेम अल-दावसारी ने गोल दागकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. 1-2 से पीछे होने के बाद अर्जेंटीना ने गेम में वापसी की काफी कोशिश की लेकिन सऊदी अरब के डिफेंस और बेहतरीन गोलकीपिंग के सामने उसकी एक नहीं चली.

अर्जेंटीना नहीं तोड़ पाया इटली का रिकॉर्ड

अर्जेंटीना को ग्रुप-सी में साउदी अरब, मेक्सिको और पोलैंड के साथ रखा गया है. अब लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम आगामी मैचों में मेक्सिको और पोलैंड का सामना करेगी. ये दोनों मैच उसे जीतने पड़ेंगे. अर्जेंटीना की टीम पिछले 36 मैचों से अजेय थी, ऐसे में उसका विनिंग स्ट्रीक भी टूट गया. इटली के नाम सबसे ज्यदा 37 मैचों में नहीं हारने का रिकॉर्ड है जो अर्जेंटीना नहीं तोड़ पाया.

Telegram link

 

 

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।