Suryakumar yadav
Khel news Latest Jobs Latest Updates PM phand

Suryakumar yadav: ये नाम याद रखना…ये साल याद रखना…सूर्या ने 2022 में बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड

Suryakumar yadav: ये नाम याद रखना…ये साल याद रखना…सूर्या ने 2022 में बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड

Suryakumar yadav

Suryakumar yadav: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल उन्होंने कुल 31 मैचों में 1164 रन बनाए। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 9 फिफ्टी और 2 शतक निकले

यह भी पढ़ें :- टेलीनॉर सिम बुकिंग चालू अगर आप भी टेलीनॉर का सिम यूज करना चाहते हैं तो यहां से जाने

सूर्यकुमार यादव जोकि भारत के सबसे नंबर वन फॉर्म में चलने वाले प्लेयर बन चुका है और उसने पिछले ही मैच में 111 रनों की जबरस्त पारी खेलते हुए यह साबित कर दिया कि वह कोई भी लक्ष्य को पीछा कर सकता है सूर्यकुमार यादव एक ऐसा प्लेयर बन चुका है जो कि गेंदबाज को छक्के छुड़ाए रहते हैं उम्मीद है कि वह एबी डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ देंगे

एक जमाना था जब सूर्यकुमार यादव है अपने गलत खेलों को लेकर काफी ज्यादा अपना नाम नीचे की ओर गिरा चुके थे वही कड़ी मेहनत और अच्छे जुनून के वजह से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है आपके जानकारी के लिए मैं बता दूं कि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि मेहनत करने से कुछ भी हासिल हो सकता है।

Suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में 2021 के कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 13 बार 50 प्लस रन बनाए थे, जबकि सूर्या 11 बार 50 प्लस रन बनाकर इस मामले में नंबर दो पर रहे।

आपको बात दें कि एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है। रिजवान ने 2021 में 29 मैचों में 134.89 के स्ट्राइक रेट और 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए थे, जबकि सूर्या ने 2022 में 1164 रन बनाए हैं।

क्रिकेट से जुड़े पल-पल खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप लिंक यहां दिया गया whatsapp group link

 

टीम इंडिया के लिए 30 साल में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार पूरे साल जबरदस्त फॉर्म में रहे। उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई। एशिया कप में सूर्या चमके, फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप 2022 में उन्होंने गेंदबाजों को जमकर कूटा और एक आक्रामक बल्लेबजा के तौर पर उभरे।

Suryakumar yadav ने 2022 में किया खास प्रदर्शन

मैच- 31
रन- 1164
एवरेज- 46.56
स्ट्राइक रेट- 187.43
फिफ्टी- 9
शतक- 2
चौके- 106
छक्के- 68

2022 में टी 20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव- 1164 रन
मोहम्मद रिजवान- 996 रन
विराट कोहली- 781 रन
बाबर आजम- 735 रन
सिकंदर रजा- 735 रन