Hindi ke
Bihar Board

Hindi ke अति आवश्यक प्रश्न एवं उत्तर 10th परीक्षा 2023 के लिए

Hindi ke अति आवश्यक प्रश्न एवं उत्तर 10th परीक्षा 2023 के लिए

Hindi (1). दहेज प्रथा एक अभिशाप:

उत्तर:- विचार -बिंदु- दहेज समस्या दहेज एक बुराई दुष्परिणाम रोकने के उपाय।भूमिका- दहेज भारतीय समाज के लिए अभिशाप है। यह कुप्रथा खून की तरह समाज को खोखला करती चली जा रही है। इसने नारी जीवन और सामाजिक व्यवस्था को तहस-नहस करके रख दिया है।

Hindi ke

प्राचीन काल में इसके रूप- प्राचीन काल में दहेज लड़की वाले अपने लड़कियों के खुशी जीवन व्यतीत करने के लिए अपने यथाशक्ति के अनुरूप लड़के पक्ष के लोगों को देते थे। इसमें लड़के वाले के तरफ से कोई मांग नहीं की जाती थी Hindi ke

वर्तमान काल में इसकी विडंमबना- दुर्भाग्य से आजकल दहेज की जबरदस्ती मांग की जाती है। दूल्हों के भाव लगते हैं। बुराई की हद यहां तक बढ़ गई है कि जो जितना शिक्षित है समझदार है उसका भाव उतना ही तेज है। आज डॉक्टर इंजीनियर का भाव 10से15 लाख आईएस का 40 से50 लाख प्रोफेसर आठ 10 लाख ऐसे अनपढ़ व्यापारी जो खुद कौड़ी के तीन बिकते हैं उनका भी भाव कई बार कई लाख तक जा पहुंचता है। ऐसे में कन्या कविता जहां मरे ? वही दहेज की मंडी में यह योग्यतम* खरीदने के लिए धन कहां से लाएं ? बस यही से बुराई शुरू हो जाती है। Hindi ke

इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे     चैनल  telegram join करे।

दहेज प्रथा के को परिणाम- दहेज प्रथा के दुष्परिणाम विभिन्न है। या तो कन्या के पिता को लाखों का दहेज देने के लिए भूत रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार काला बाजार आदि का सहारा लेना पड़ता है या उसकी कन्याएं आयोग भैरव के मत्थे मंड दी जाती हैं हम रोज समाचार पत्र में पढ़ते हैं कि अमुक शहर में कोई युवती रेल के नीचे कट मरी किसी बहू को ससुराल वाले ने जलाकर मार डाला किसी के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली Hindi ke

यह सब खिलौने परिमाण दहेज रूपी डेट के ही हैं ।

दहेज प्रथा रोकने के कानूनी प्रावधान- हालांकि दहेज को रोकने के लिए समाज में समस्याएं बनी हैं युवकों से प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर भील लिए गए हैं कानून भी बने हैं परंतु समस्या जो है सरकार ने दहेज निषेध अधिनियम के अंतर्गत दहेज के दोषी को कड़ा दंड देने का भी ध्यान रखा है परंतु वास्तव में आवश्यकता है जन जागृत की जब तक युवक दहेज का बहिष्कार नहीं करेंगे और युवती दहेज लोभी युवकों का तिरस्कार नहीं करेगी तब तक यह कोड चलता रहेगा।

Hindi ke Question

उपसंहार- दहेज अपनी शक्ति के अनुसार दिया जाना चाहिए जमाने के लिए नहीं दहेज दिया जाना ठीक है मांगा जाना ठीक नहीं दहेज को बुराई वहां कहां जाता है जहां मांग होती है।दहेज प्रेमी का उपहार है जबरदस्ती खींच ली जाने वाली संपत्ति नहीं।

(2).  स्वच्छता पर निबंध लिखें 250 शब्दों में:

उत्तर:- भूमिका:- स्वच्छता का बोलचाल की भाषा के समान अर्थ साफ सुथरा रखना है।

किंतु स्वच्छता का यह अर्थ पर्याप्त नहीं है। व्यापक अर्थ में भूले हुए साफ कपड़े पहनना तथा पर साधनों द्वारा अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाना ही नहीं हैं। स्वच्छता के अंतर्गत शरीर की स्वच्छता वस्त्रों की निर्मलता अपने घर घर तथा आसपास के स्थानों के स्वच्छता तथा पर्यावरण को प्रदूषण सहित बनाना सम्मिलित है। स्वच्छता का संबंध मन की पवित्रता से भी है।

इस प्रकार स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन की एक अनिवार्य आवश्यकता है।

महत्त्व:- स्वच्छता शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार के स्वच्छ एवं शुद्ध जीवन प्रदान करती हैं पुलिस टॉप शरीर एवं परिधन को साफ रखने से अपूर्व आनंद का अनुभव होता है। मकान गली कुची शौचालय और गंदे नालों को साफ रखने से शुद्ध वातावरण का निर्माण होता है प्रदूषण से उत्पन्न अनेकों रोगों तथा दूषित विकारों का नियंत्रण प्राप्त हो सकता है। मंदिरों मस्जिदों एवं अन्य धार्मिक स्थलों में सुबह से शाम तक निरंतर सफाई होती रहती है भावनाओं की स्वच्छता भी अत्यावश्यक है पुलिस में हमें मानसिक स्थिति तथा स्वच्छ चितन की अनुभूति होती हैं। जिस प्रकार मंदिर स्वस्थ रखे जाते हैं उसी प्रकार मनमंदिर को भी निर्मल रखना अत्यावश्यक महत्वपूर्ण है स्वच्छ हृदय में ईश्वर का निवास होता है।

2023 परीक्षा को लेकर बड़ी तैयारी

स्वच्छता परिवार से समाज तक- केवल परिवार तक ही स्वच्छता सीमित नहीं करनी चाहिए। समाज एवं राष्ट्र की प्रगति एवं समृद्धि के लिए भी सभी वर्गों के व्यक्तियों में स्वच्छता का संदेश देना प्रत्येक नागरिक का दायित्व होनी चाहिए। समाज की उन्नति में ही हमारा स्वयं तथा परिवार के हित निहित है क्योंकि परिवार समाज के ही एक छोटी इकाई है प्ले स्टोर में हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के नागरिकों को सभी प्रकार की स्वच्छता अपनाने पर विशेष जोर दे रहे हैं। समय-समय पर राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित कर रहे हैं। 

हिंदी के कुछ प्रमुख खबरों के लिए यहां पर क्लिकरें

उपसंहार:- यह निर्विवाद सत्य है की स्वच्छता जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यक है वृक्षारोपण को भी प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। तभी परिवार समाज एवं राष्ट्र के पैमाने पर संपूर्ण एवं स्वर्ग पूर्ण स्वस्थ एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण संभव है।

(3). छात्र और अनुशासन पर निबंध लिखे 250 शब्द में:

उत्तर:- भूमिका: अनुशासन एक व्यापक तत्व है जो जीवन के सभी क्षेत्र को अपने में समा लेता है फुल कबीर के अभाव में जीवन व्यवस्थित रिद्धि से नहीं चल सकता ।

  • अनुशासन के दो रूप हैं बाह्या और आंतरिक। शास्त्री समाजिक तथा शासकीय नियमों का पालन करना गुरुजनों के उपदेश और आदेश को मानना वाह अनुशासन है। मैंने की सहमत वृत्तियों पर और इंद्रियों पर नियंत्रण आंतरिक अनुशासन है। अनुशासन का श्रेष्ठ रुप है। ठीक उसी प्रकार जब मनुष्य नियंत्रण जीवन व्यक्तित करता है तो दूसरों के लिए आदर अनुकरणीय बन जाता है। यद्यपि जीवन में पग-पग पर अनुशासन का बड़ा भारी महत्व है या कॉफी विद्यार्थी जीवन मैं इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है विद्यार्थी को अपने भाव जीवन के निर्माण की तैयारी करनी होती है जो बड़ी कठोर साधना हैं। इसके लिए विद्यार्थी को अनुशासित जीवन व्यतीत करना अनिवार्य हैं अनुशासन में रहने वाला बालक ही देश का भय बना ग्रिक बन सकता है और वही स्वयं को अपने परिवार को तथा स्वदेश को उन्नत बनाने में सहयोग दे सकता है

हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी

  •   महत्व: भारत के प्राचीन ऋषि यों और आचार्यों ने जीवन को 4 भाग में बांटा था और इस में से प्रथम ब्रह्म चार आश्रम को जीवन का मूल आधार माना था। इसमें विद्यार्थी भावी जीवन के निर्माण के लिए कठोर साधना करता था। गुरु का अपना चरित्र बड़ा ही प्रभावशाली और अनुकरणीय होता था। बिदार थी उसी के आरक्षण में रह कर पूर्ण अनुशासन से जीवन व्यतीत करना सीख तथा उसका अपने आहार बिहार परिधान निद्रा आदि सब पर पूर्ण नियंत्रण रहता था बालक के ₹1 खीरे को साधना मंत्र द्वारा तराशा और चमकाया जाता था ताकि बड़े होकर वह समाज को प्रकाश दे सके उसे उचित मार्ग पर ले जा सके। यही कारण था कि उस समय का विद्यार्थी समूह रचित गुरु के अटूट श्रद्धा रखने वाले और बड़ों की आज्ञा का पालन करने वाला होता था और अपने भावी जीवन में राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान करता था।
  •  10th परीक्षा 2023 को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
  •   उपसंहार: यदि आज के छात्र को देश के भावी करना धर है अपने को अनुशासित रखने में सफल हो सके तो इसमें उसका अपना भी कल्याण होगा तथा वे अपने समाज व राष्ट्र का भी कल्याण कर सकेंगे। अनुशासन की नींव पर ही सफलता का विशाल लालगंज सकता है अनुशासित होकर ही जीवन में सुख शांति और ईश्वर की उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है ।Hindi ke

 

40 Replies to “Hindi ke अति आवश्यक प्रश्न एवं उत्तर 10th परीक्षा 2023 के लिए

  1. Hey RustCat, thanks for your comments. I checked Wikipedia again this morning. Here is what comes up first on a long page of information: An Internet service provider (ISP, also called Internet access provider) is a business or organization that offers users access to the Internet and related services.Clearly there are other functions offered by ISPs but my intent in this blog post was to clear up the confusion often expressed by my clients. The simple definition above is the one most relevant.

  2. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  3. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

  4. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

  5. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

  6. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

  7. At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.

  8. Thank you very much for sharing. Your article was very helpful for me to build a paper on gate.io. After reading your article, I think the idea is very good and the creative techniques are also very innovative. However, I have some different opinions, and I will continue to follow your reply.

  9. I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!

  10. I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!

  11. I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!

  12. I may need your help. I’ve been doing research on gate io recently, and I’ve tried a lot of different things. Later, I read your article, and I think your way of writing has given me some innovative ideas, thank you very much.

  13. I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *