VVI Objective Hindi प्रश्न एवं उत्तर 10th क्लास के लिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VVI Objective Hindi प्रश्न एवं उत्तर 10th क्लास के लिए। जोकि महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक है।VVI Objective Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VVI Objective Hindi खण्ड-अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न।

1. गिरधरलाल कौन है?

(A) काशू का पिता (C) रजनी का पिता

(B) मदन का पिता (D) शेफाली का पिता

 

2. खोखा का क्या नाम है?

(A) कि         (B) कुशु

C) काशू

(D) केशू

3. वारेन हेस्टिंग्स था

(A) भारत का गवर्नर जेनरल.   (D) प्रसिद्ध समाज सुधारक

(C) महान दार्शनिक(B) फारस का राजा.         

4. ‘दारिस’ क्या है?

(A) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का

(B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का

(C) एक देवता

(D) एक धर्मिक ग्रंथ

5. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निबंधकार कौन है?

(A) गुलाब राय (C) प्रतापनारायण मिश्र

(B) शांति प्रिय द्विवेदी (D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

6. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है?

(A) आलोचना (B) उपन्यास (C) कहानी

(D) निबंध

7. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं

(A) गुणाकर मुले (C) डॉ. भोलानाथ तिवारी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(D) बाबूराम सक्सेना

8. नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?

(A) ‘अक्षरों की कहानी’ (B) भारतीय लिपियों की कहानी’

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) ‘अक्षर कथा

9. उत्तर भारत की विशेष स्थापत्य शैली को क्या कहते हैं?

(A) ललित शैली

(B) अभिनागर शैली (D) नागर शैली

(C) विम्राट शैली

10. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार है

(A) अमरकांत (B) राजेन्द्र यादव (C) कमलेश्वर (D) ज्ञान रंजन

VVI Objective Hindi.

11. ‘परंपरा का मूल्याकन’ किसकी पुस्तक है?

(A) रामविलास शर्मा

(C) जगदीश गुप्त

(D) डॉ. नगेंद्र

12. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है।

(A) धर्म के ज्ञान से

(B) साहित्य की परंपरा के ज्ञान से

(D) इतिहास के ज्ञान से

13. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे?

(A) राधेश्याम बागला

(B) गौरीशकर बागला (D) राधामोहन बागला

(C) सीताराम बागला

14. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं ?

(A) शास्वती (C) दुर्गा

(B) रश्मि वाजपेयी (D) अनुराध

15. ‘ला शत्रूज क्या है? (A) इमारत (B) पर्यंत 16. आवे छेत्रों क्या है?

(A) कवि

(C) ईसाई मद

(B) कथाकार (D) रंग-संगीतकार

17. मोहारा क्या है?

(A) इमारत।        (B) बंगल. ।( c).  पर्वत  (d) नदी

18. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है?

(A) भगलू।  ( b). जगलू

(C) मंत् (D) दीनू

19. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था

(A) उत्तर प्रदेश में (C) महाराष्ट्र में

(B) पश्चिमी बंगाल में (D) डुमरांव, बिहार में

20. रसूलनबाई थी।

(A) को (B) गायिका (C) (D) लेखिका

21. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है?

(A) एकता की

(B) विविधता को

(C) मानवता को (D) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की

22. गांधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है

(A) शरीर के विकास में

(B) बुद्धि के विकास में (C) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में

(D) आत्मा के विकास में

23. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई?

(A) 1540 में (B) 1560 में (C) 1539 में (D) 1565 में

24. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है?

(A) प्रेम फुलवारी

(C) अष्टयाम

(B) प्रेम वाटिका

(D) सुजान रसखान

नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

25. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है?

(A) बिहारी (B) पनाद D) मतिराम (B) ब्रजभाषा

26. घनानंद किस भाषा के कवि है?

(A) अवधी (C) पद्माकर  (C) भोजपुरी (D) गुजराती

27. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

(A) चिदंबरा (B) सत्यकाम (C) लोकायतन (D) स्वर्ग फिरण

28. ‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है?

(A) गुजन (B) ग्राम्या (C) युगवाणी (D)उगंन्त

29. मिनकर मे कविता में (जनतंत्र का जन्म शीर्षक कविता में) ‘बुधमुंही शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?

(A) अपनी बेटी के लिए (B) की बच्ची के लिए

(C) समाज के किसी बालिका के लिए

(D) जनता के लिए

30. ‘राजतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है?

(A) राम

(B) कृष्ण (D) बुद्ध

(C) किसान-मजदूर

31. अज्ञेय के नाम से हिंदी साहित्य के इतिहास में कौन-सा बाद जुड़ा हुआ है?

(A) प्रगतिवाद (B) छायावाद (C) प्रयोगवाद (D) हालावाद

32. कौन-सी कृति अज्ञेय की है?

(A) निशोध

(B) सुबह का तारा

(C) अरे यायावर रहेगा याद

(D) गुजन

33. ‘इसी दुनिया में किसकी कृति है?

(A) रघुवीर सहाय (C) केदारनाथ अग्रवाल

(D) वीरेन डंगवाल

34. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ?

(A) बाजार में (C) शहर में

(B) गरीब बस्तियों में (D) कस्बे में

35. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है?

(A) राजीव सेठ (C) मणिका मोहिनी

(B) जीवनानंद दास (D) कुसुम असलक

इसे भी पढ़ें: विज्ञान के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए यहां क्लिक करें।

36. ‘लौटकर आऊंगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है?

(A) आम के पेड़ पर (C) कचनार के पेड़ पर

(B) कपास के पेड़ पर (D) अमरूद के पेड़ पर

37. परिवार के नौकर का क्या नाम था?

(A) संतृ (B) महतू

38. नरेन कौन था?

(A) नौकर

(B) कथाकार का भाई (C) कथाकार का दोस्त (D) दीदी का प्रेमी

39. तद्भव शब्दों का निर्माण संस्कृत शब्दों से होता है।

(A) करण (B) अपादान

(A) कर्म

40. यहाँ पर्यायवाची शब्दों को वस्तुनिष्ठ रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

(A) सम्प्रदान (C) करण (D) सम्बन्ध

(B) कर्म

41. अपने उत्तर पर पेन्सिल से निशान लगाइए।

(A) अपादान

(C) अधिकरण (D) सम्बन्ध

(D) करण

42. सरकार, मुझे नौकरी से मत निकालिए।

(A) अपादान (B) करण (C) सम्प्रदान (D) सम्बोधन

43. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ बताइए।

(A) सम्बोधन (B) सम्बन्ध (C) सम्पदान (D) करण

44. ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती लोकोक्ति का अर्थ है

(A) बहुत थोड़ी-सी वस्तु मिलने पर तृप्ति नहीं होती

(B) इच्छाओं की कोई सीमा नहीं

(C) मनचाही वस्तु प्रायः नहीं मिलती

(D) पूरी खुराक से ही उदरपूर्ति होती है

45. के उच्चारण स्थान क्या है।

(B) कंठ (A) दन्त

(C) मूर्दा

(D) ओष्ठ

46. दांतों तले ऊँगली दबाना मुहावरा का अर्थ है

(A) र जाना (B) शर्मिन्दा होना

(C) हैरान हो जाना (D) कष्ट अनुभव करना

47. विये गये शब्दों के लिए एक शब्द होगा जिस बच्चे के माता-पिता मर गए हो

(A) अनाथ (B) पितृहीन (c) सौतेला (D) मैं मेरा

48. विकास शब्द का विलोम होगा।

(A) अस्पृश्य

(B) परिहास

(C) विनाश

(D) उल्लास

यह जो भी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ऊपर में दिए गए हैं और उसका उत्तर यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है

जो कि 10th परीक्षा 2023 में 90 परसेंट से ऊपर इसमें भिड़ने वाले हैं तो अगर आप लोग ही कर रहे हैं 10th परीक्षा 2030 की तैयारी तो आप इस आर्टिकल को उपर में दिए गए हैं

उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर जहां समझ में नहीं आए तो हमें कमेंट बॉक्स में आकर कमेंट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आप लोगों को समझ में आ गया होगा।

मैट्रिक इंटर तैयारी 2023 के लिए जुड़े रहे हमारे चैनल Telegram click here

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।