Science VVI Subjective प्रश्न उत्तर 10th क्लास 2023 के लेकर बड़ी तैयारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Science VVI Subjective प्रश्न उत्तर 10th क्लास 2023 के लेकर बड़ी तैयारी।Science VVI Subjective

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Science.      खण्ड-अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1 से 48 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिये एक ही विकल्प सही है। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों का सही उत्तर पत्रक (OMR) में चिन्हित करें।

1. किस दर्पण का फोकस दूरी ऋणात्मक लिया जाता है ?

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से सभी Science VVI Subjective

2. लेंस की फोकस दूरी () और वक्रता त्रिज्या (R) में क्या संबंध है ?

(A) f = R. (B) f-R/2 (C) f = R/ 3 (D) f = R/4

3. निम्न में किस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक है?

(A) हवा (B) जल

(C) शीशा

Science VVI Subjective

4. सामान्य दृष्टि के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की अल्पतम दूरी है

(A) 25 मी

(D) हीरा

(C) 25 मिमी

(B) 25 सेमी (D) इनमें से कोई नहीं

5.श्वेत प्रकाश का कौन सा रंग (वर्ण) किसी प्रिज्म से गुजरनेके पश्चात् सबसे कम झुकता है ? 

(A) बैगनी

(B) नीला

(C) लाल

6. किस लेंस के उपयोग द्वारा संशोधित कियानि कट दृष्टि को जा सकता है ?

(A) अवतल लेंस (C) द्विफोकसी लेंस

(B) उत्तल लेंस

7. वैद्युत प्रतिरोधकता निर्भर करता है। Science VVI Subjective

(A) चालक की लंबाई पर

(D) इनमें से सभी

(B) चालक की अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर

(C) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर

(D) इनमें से सभी पर

कुछ इंर्पोटेंट आर्टिकल नीचे।

8. विद्युत शक्ति का SI मात्रक है Science VVI Subjective

(B) 3.6 × 10* J

(C) 3.6 x 10 J

(D) 3.6 x 10 J

10. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

(A) विद्युत जनित्र वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर कार्य करता है

(B) विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है।

(C) चुम्बकीय बल रेखाएँ परस्पर नहीं काटती है।

(D) हरे विद्युत रोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है

11. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बायां हाथ का मध्यमा संकेत करती है

(A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा (B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा

(D) इनमें से कोई नहीं 12. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर

(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव को और

(C) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा निश्चित नहीं है (D) इनमें से कोई नहीं

13. नाभिकीय ऊर्जा का स्रोत निम्न में कौन-सा है ?

(A) यूरेनियम

(B) सोडियम

(C) कार्बन

(D) इनमें से सभी

14. कली चूना का रासायनिक अणुसूत्र क्या है ? (A) Ca(OH),

(B) CHO

(C) CaCO,

(D) Ca(HCO),

15. जल के वैद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन-सा गैस मुक्त होता है ? Science VVI Subjective

(A) ऑक्सीजन (B) हाइड्रोजन

(C) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दोनों (D) ओजोन

16. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है

(A) NHCO,

(B) Na, CO, 10H2O

(C) Ca(OH),

यह भी पढ़ें: vvi subjectve के लिए यहां क्लिक करें।

17. कौन-सा पदार्थ नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?

(D) CaCO,

(A) अम्ल

(B) क्षार

(C) लवण

(D) से सभी

18. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH मान है (A) 7 (B) 8 (C) 9

(D) 10.5

(A) आयोडिन (B) सल्फर

(D) सेलेनियम

20. निम्न में से कौन-सा धातु अत्यधिक अभिक्रियाशील है ?

(A) Al

(B) Na

(C) Ca (D) Mg

21. ऑक्सीजन परमाणु के बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?

(A) 2

(B) 6

(C) 3

22. ब्यूटेनॉन एक कार्बनिक यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है

(D) 4

(A) कार्बोक्सिलिक अम्ल

(B) ऐल्डिहाइड

(D) ऐल्कोहॉल

(C) कीटोन

23. नाइट्रोजन के वो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?

(A) एक आबंध

(B) द्वि आबंध (D) इनमें से कोई नहीं

(C) त्रि आबंध

24. ऐल्कीन का सामान्य सूत्र है

(A) CH) (B) CH (C) CH-1 (D) CH2m

25. आधुनिक आवर्त सारणी में आवतों की संख्या है

(A) 7 (B) 8

(C) 9 (D) 18

नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें इंपोर्टेंट क्वेश्चन।

26. समूह में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु आकार में क्या परिवर्त्तन होता है?

(A) परमाणु साइज बढ़ता है

(B) परमाणु साइज घटता है।

(C) परमाणु साइज अपरिवर्तित रहता है।

(D) इनमें से कोई नहीं

27. कौन-सा इन्जाइम इमल्सीकृत वसा का पाचन करता है ?

(B) ट्रिप्सिन (C) लाइपेज (D) कोई नहीं (A) पेप्सिन

28. सामान्य प्रकुंचन रक्त दाब होता है

(A) 80mm (B) 100cm (C) 120mm (D) 130mm

29. पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण द्वारा बना भोजन पादप के अय भागों में किसके द्वारा भेजा जाता है

(A) जाइलम द्वारा

(B) फ्लोएम द्वारा

(C) रंध्र द्वारा

(D) इनमें से सभी

30. उस पौधा का नाम बताएँ जो कलम द्वारा कायिक प्रवर्धन को प्रदर्शित करता है

(A) गेहूँ          (B) गुलाब

(C)धान.             (D)ये सभी

31. काला-जार बिमारी किस रोगजनक के कारण होता है?

(C) धान

(D) ये सभी

(A) प्लाजमोडियम

(B) लेस्मानिया (D) इनमें से कोई नहीं

32. निम्न में कौन-सा द्विलिंगी पुष्प है ?

(A) गुलाब पुष्प (B) लौकी पुष्प (C) पपीता पुष्प (D) कोई नहीं

33. मानव में प्राणग्राही स्थित होता है

(A) आँखों में (1) नाकों में (C) कानों में (D) ये सभी में

34. हमारे शरीर की सभी ऐच्छिक क्रियाएँ नियंत्रित होती हैं

(B) मेंदुला से

(A) प्रमस्तिष्क से

(C) पॉन्स से

(D) अनुमस्तिष्क से

10th एग्जाम 2023 की तैयारी करने के लिए हमारे whatsapp group join करें।

 

35. जतुओं में वृद्धि हार्मोन स्वावित होता है (B) अवटुग्रंथि से

(A) पीयूष ग्रंथि से (C) अधिवृक्क से

(D) इनमें से कोई नहीं

36. आनुवंशिकता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

(A) मंडल

(B) चार्ल्स डारविन

(C) जगदीश चन्द्र बोस

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) XX (D) इनमें से कोई नहीं

39. ‘आहार तथा पाइन’ किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?

(A) मध्य प्रदेश।  (B) उत्तर प्रदेश   (C) महाराष्ट्र

40. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प निम्न में से कौन है ?

37. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं

(A) XY

(C) XY व         XX दोनों

38, निम्न में से कौन जैव निम्नीकरणीय कचरा है ?

(A) प्लास्टिक (B) थर्माकोल (C) पोलीथीन (D) टिशू पेपर

39. आहार तथा पाइन किस राज्य की जल ग्रहण व्यवस्था है।

(A) कम उपयोग

(B) पुनः चक्रण।             (D) इनमें से सभी

(C) पुन: उपयोग

41. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिविम्ब बनता है?

(A) समतल (B) अवतल (C) उत्तल

(D) ये सभी

42. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं

(A) एक

(D) चार

43. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है

(A) वास्तविक

(B) काल्पनिक

(D) इनमें से कोई नहीं

इस क्वेश्चन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

44. Al(OH), (s) + 3NHCl(aq) उपरोक्त अभिक्रियाएँ हैं

(A) विस्थापन अभिक्रिया (B) अपघटन अभिक्रिया

(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया (D) संयोजन अभिक्रिया

45. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

(A) 02          (C) NO, और

(B) NON₂       (D) NO, और O,

46. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?

(A) पारगम्य (C) अर्द्धपारगम्य

(B) अपारगम्य

(D) ये सभी

47. दही के जमने में निम्नलिखित में कौन-सी क्रिया होती है?

(A) अपघटन

(B) प्रकाश संश्लेषण (D) उत्सर्जन

(C) किण्वन

48. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है

(A) ग्राही (C) उत्तरदायित्व

(B) प्रभावक (D) बेचैनी

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।