Social science सामाजिक विज्ञान यह एक ऐसा विज्ञान हैं जो हमें हमारे भूतकाल के बारे में बताते हैं कुछ इस प्रकार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Social science सामाजिक विज्ञान यह एक ऐसा विज्ञान हैं जो हमें हमारे भूतकाल के बारे में बताते हैं कुछ इस प्रकार।Social science

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp group link goin

Social science:- प्रश्न 5. सतत् विकास क्या है ?

उत्तर- सतत् विकास का शाब्दिक अर्थ है ऐसा विकास जो जारी हो सके, टिकाऊ बना रह उसके सतत् विकास में न केवल वर्तमान पीढ़ी बल्कि भावी पीढ़ी के विकास को भी ध्यान में रखा है। चुण्डलण्ड आयोग ने सतत् विकास के बारे में बताया है कि “विकास को वह प्रक्रिया जिसमें वर्तमान की आवश्यकताएँ, बिना भावी पीढ़ी को क्षमता, योग्यताओं से समझौता किए, पूरी की जाती है। Social science

यह भी पढ़ें:- गरीबी रेखा के बारे में

प्रश्न 6. गरीबी रेखा से क्या समझते हैं ?

उत्तर-गरीबी का निर्धारित करने के लिए योजना आयोग सीमांकन किया गया या कलारी मापदण्ड पर आधारित है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी तथा शहरी क्षेत्रों में 2100 | गरीबी कैलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। अर्थशास्त्र में गरीबो की माप की यह काल्पनिक 全 इस रेखा से नीचे के लोगों को गरीबी रेखा के नीचे Below Povery Line माना जाता है। उसे संक्षेप में BPE के नाम से जाना जाता है। Social science

मनरेगा क्या है ब्लॉक में मनरेगा किस प्रकार काम करते हैं

7. नरेगा क्या है?

उत्तर – नरंगा (NREGA) ग्रामीण रोजगार देने की यह एक राष्ट्रीय योजना है। इसके अन्तर्गत
ग्रामीण मजदूरों को साल में कम से कम 100 दिन के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है। इसके लिए न्यूनतम मजदूरी निर्धारित है। Social science

प्रश्न 8. विकास मापने का यू. एन. डी. पी. का मापदंड किन पहलुओं में विश्व बैंक के मापदंड से अलग है ?

उत्तर- (i) विश्व बैंक ने केवल आय के मापदंड के आधार पर विभिन्न देशों की तुलना की है जबकि यू. एन. डी. पी. नं शिक्षा, दीर्घायु तथा प्रति व्यक्ति आय जैसे तीन पक्षों को लिया है।

(ii) विश्व बैंक की तुलना का आधार संकीर्ण है अर्थात् वह केवल आर्थिक पक्ष को देखता है. जबकि यू. एन. डी. पी. का पक्ष व्यापक है। Social science

भारत में प्रति व्यक्ति आय की दर

प्रश्न 9. प्रति व्यक्ति आय कम होने पर भी केरल का मानव विकास क्रमांक पंजाब से ऊंचा है इसलिए प्रति व्यक्ति आय एक उपयोगी मापदंड बिल्कुल नहीं है और राज्यों की तुलना के लिए इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। क्या आप सहमत हैं ? चर्चा कीजिए। Social science

उत्तर- प्रति व्यक्ति आय मानव विकास का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है। विश्व का कोई भी देश इसकी उपेक्षा नहीं कर सकता। बढ़ती राष्ट्रीय आय तथा प्रति व्यक्ति आय सभी विकासशील तथा विकसित देशों का प्रमुख उद्देश्य है। इसलिए हम प्रतिव्यक्ति आय की उपेक्षा नहीं कर सकते। Social science

क्यों महत्वपूर्ण है धैर्य का विषय

प्रश्न 10. धारणीयता का विषय विकास के लिए क्यों महत्त्वपूर्ण है ?

उत्तर- (i) यह भावी पीढ़ियों की जरूरतों का ख्याल रखती है।
(ii) यह प्राकृतिक संसाधनों के कुशल प्रयोग को बढ़ावा देती है । (iii) यह जीवन की गुणवत्ता पर जोर देती है 1

प्रश्न 11. विकास की कोई चार विशेषताएं बताएँ ।

उत्तर- (i) विभिन्न लोगों के विकास के लक्ष्य भिन्न हो सकते हैं
(ii) एक व्यक्ति के लिए जो विकास है, दूसरे के लिए वह विकास नहीं हो सकता । दूसरे के
लिए वह विनाशकारी भी हो सकता है (iii) विकास का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है- आयु, परंतु आय चाहने के अतिरिक्त लोग बराबरी व्यवहार, स्वतंत्रता, सुरक्षा तथा दूसरों से आदर मिलने की इच्छा भी रखते हैं।
(iv) विकास के लिए लोग मिले-जुले लक्ष्यों को देखते हैं। Social science

प्रश्न 13. ‘एक के लिए जो विकास है वह दूसरे के लिए विकास न हो।’ उदाहरण देकर समझाएँ

उत्तर- यह सत्य है कि जो एक के लिए विकास है वह दूसरे के लिए विकास नहीं भी हो सकता। (i) अधिक मजदूरो अर्थात एक श्रमिक के लिए विकास परंतु यह एक उद्योगपति के विरुद्ध जा सकता है।

(ii) एक अमीर किसान अथवा व्यापारी अपने खाद्यान्न ऊंची कीमत पर बेचना चाहता है परंतु एक गरीब किसान उसे कम कीमत पर खरीदना चाहता है। (iii) बाँध के निर्माण से सस्ती तथा अधिक ऊर्जा मिलती है परंतु जिन्हें अपना आवास खा पड़ता है वे विद्रोह करते हैं
(iv) बिजली अधिक प्राप्त करने के लिए उद्योगपति अधिक बाँधों का निर्माण चाह सकते हैं परंतु इससे कृषि भूमि में कमी आ सकती है तथा लोगों के जीवन में संकट आ सकता है। Social science

अंतरिक्ष रचना क्या है

प्रश्न 14. आंतरिक संरचना (Infrastructure) पर प्रकाश डालें ।

उत्तर- आंतरिक संरचना ( Infrastructure) का मतलब उन सुविधाओं तथा सेवाओं से है जो देश के आर्थिक विकास के लिए आवश्यक होते हैं। वे सभी तत्व जैसे बिजली, परिवहन, बैंकिंग, संचार, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि देश के आर्थिक विकास के आधार हैं, उन्हें देश का आधारिक संरचना (आधारभूत ढाँचा) कहा जाता है। किसी देश का आर्थिक विकास आधारभूत ढाँचा पर Social science

निर्भय पर प्रकाश डालें

निर्भर करता है।

प्रश्न 15. मानव विकास सूचकांक क्या है ?

उत्तर- यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम UNDP द्वारा महबूब उल हक के निर्देशन के अन्तर्गत तैयार की गई पहली मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तावित किया गया था। यू. एन. डी. पी. द्वारा प्रकाशित मानव विकास रिपोर्ट (HDR) विभिन्न देशों की तुलना लोगों के शैक्षणिक स्तर, उनको स्वास्थ्य स्थिति और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर करती है। मानव विकास सूचकांक के महत्वपूर्ण सूचक हैं

(i) जीवन आशा

(ii) शिक्षा प्राप्ति तथा

(iii) जीवन स्तर । HDI = जीवन आशा सूचकांक + शिक्षा प्राप्ति सूचकांक + जीवन स्तर सूचकांक । पैमाने पर
सभी देशों की HDI शून्य से एक होती है। Social science

पूंजीवाद से क्या समझते हैं

प्रश्न 16. पूँजीवादी व समाजवादी अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर- पूँजीवादी अर्थव्यवस्था पूँजीवादी अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जहाँ उत्पादन के साधनों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों के पास होता है जो इसका उपयोग अपने लाभ के लिए करते
हैं। जैसे- अमेरिका, जापान आदि । समाजवादी अर्थव्यवस्था- समाजवादी अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जहाँ उत्पादन के
साधनों का स्वामित्व देश की सरकार के पास होता है जिसका उपयोग सामाजिक कल्याण के लिए किया जाता है। जैसे-रूस, चीन, हंगरी आदि ।

10th में 90 परसेंट अंक पाने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्न 17. योजना आयोग पर एक टिप्पणी लिखें।

उत्तर- भारत में योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था। आयोग के ध्यान के प्रधानमंत्री होते हैं। सामान्यतः काम काज एक उपाध्यक्ष की देखरेख में होता है। यता के लिए आयोग के 8 सदस्य होते हैं। Social science

Hello I am Ranjit Kumar from ( Bihar ) Founder of blog fastjagran.com . Ranjit has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana news, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India. You can Contact him at ranjit954553@gmail.com

यहां पर क्लिक करे ।